प्रतिनिधि मिहिजाम विश्व एड्स दिवस पर जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. कृष्ण मोहन शाह ने की. इस अवसर पर एनएसएस के सदस्यों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से स्थानीय लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया. प्राचार्य ने कहा कि एचआइवी कई तरीकों से फैल सकता है, और जागरूकता ही इसका मुख्य बचाव है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआइवी मरीजों की संख्या में वृद्धि को चिंता का विषय बताते हुए, कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव ने रक्त जांच और शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से एचआइवी से बचाव की आवश्यकता पर जोर दिया.मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी देवकी पंजियारा, बास्कीनाथ प्रसाद, डॉ राकेश रंजन, डॉ सोमेन सरकार, सुषमा रानी, पूनम कुमारी, पुष्पा टोप्पो, शबनम खातून, अमिता सिंह, अभिजित सिंह खड़तोल, उपेंद्र पांडेय, रेखा कुमारी, दिनेश रजक, छात्रा जसप्रीत कौर, अंशु कुमारी, सबी खातून, अंजलि कुमारी, राहुल कुमार, संतोष शर्मा, विवेक कुमार सहित कई छात्र थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है