जामताड़ा. थाना क्षेत्र के चेंगाईडीह के समीप एक बाइक सवार बच्चों को बचाने के प्रयास में बाइक से गिर कर घायल हो गये. बाइक सवार व्यक्ति को हाथ में चोटें आई है. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अचानक कुछ बच्चे दौड़कर आ गये. बाइक सवार ब्रेक लगाते हुए बच्चों को बचाने की कोशिश की. इस प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर पड़े. वहां मौजूद ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति की मदद की और उसे प्राथमिक उपचार कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है