नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन से भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लिए थाना मोड़, नाला बाजार, नाला नीचे पाड़ा, काॅलेज मोड़ तक रैली निकाली. आम बागान चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप समापन हुआ. भाजरा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत चार वर्षों से तिरंगा यात्रा के माध्यम से राष्ट्रवाद को और मजबूत गया है. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया. कहा कि राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद बाटुल, भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुणाल सिंह, विष्णु मंडल, रंजीत तिवारी, अभय कुमार सिंह, प्रसेनजीत घोष, सूरज झा, जीतेन राउत, कमल पैतंडी, राम सिंह यादव, किशन मुर्मू, किरन बेसरा आदि तिरंगा यात्रा में शामिल थे. नारायणपुर में जगह-जगह लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज नारायणपुर. पांडेडीह मोड़, दलदला मोड़ सहित नारायणपुर में सोमवार को भाजपा प्रखंड इकाई ने मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जगह- जगह पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है. देश के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज शान से फहरा रहे हैं. हम सभी को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए. मौके पर रमेश ओझा, काली चरण दास, जयदेव मंडल, संजय ओझा, बिनोद भंडारी, नारायण पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है