जामताड़ा. शैक्षिक सर्वेक्षण परख-2024 परीक्षा जिले के 83 विद्यालयों में बुधवार को संपन्न हुई. राज्य स्तर से प्रतिनियोजित पर्यवेक्षक डॉ दिलीप कुमार सिंह ने मिहिजाम में कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसमें चित्तरंजन नेशनल कॉलेजिएट स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय केलाही, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल मिहिजाम, एमएस बरजोरा, यूएमएस आमलाचातर, यूएचएस गोपालपुर शामिल है. पर्यवेक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय परख परीक्षा 2024 को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. इसका उद्देश्य देशभर में चिह्नित स्कूलों में भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों में छात्रों की दक्षता का मूल्यांकन करना है. परीक्षा में कक्षा तीन, छह और नौ के बच्चे शामिल हुए. इनका मूल्यांकन भारत की शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय स्तर किया जाना है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भविष्य के सुधारों का मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी. इस कार्य के लिए जिले में 64 ऑब्जर्वर 93 फील्ड इंवेस्टिगेटर को लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है