जामताड़ा. सेंट जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर में शनिवार को ईसा मसीह के जन्मदिन से पूर्व छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस-डे मनाया. इस अवसर पर ईसा मसीह के जीवनी पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नाटक का भी मंचन किया. इसमें कार्यक्रमों में बच्चों ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर जोसेफ, फादर सुधीर, प्राचार्य फादर जोसेफ तपन व उपप्राचार्य फादर माइकल ने छोटे-छोटे नन्हे – मुन्नें बच्चों को आशीष देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य फादर जोसेफ तपन ने कहा कि क्रिसमस आपसी भाईचारा एवं शांति के प्रतीक संदेश का त्योहार है. यह पूरे विश्व विशेषकर क्रिश्चियन कम्युनिटी प्रमुख त्योहार है. हम सभी ईश्वर ईसा मसीह की उपासना करते हैं. साथ ही पूरी दुनिया के लिए शांति की कामना करते हैं. यह त्योहार मुख्य रूप से 24 दिसंबर की रात मनाया जाता है. एलकेजी से लेकर वर्ग दशम तक के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत एवं नाटक प्रस्तुत कर यह संदेश दिया कि हम सभी मिलकर जाति-धर्म एवं सांप्रदायिक भावनाओं से ऊपर उठकर एक दूसरे के प्रति भाईचारा रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है