जामताड़ा. माकपा प्रत्याशी लखन लाल मंडल ने बुधवार को मोहनपुर, एकतारा, सिलदाहा, सिकरपोसनी, नारायणपुर, दक्षिण बहाल, नवाडीह, कांसजोड़, बागधारा, तेतुलियाभिठा में जनसंपर्क अभियान चलाया. सीकरपोसनी एवं नारायणपुर में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो ने कहा झारखंड की खनिज संपदा पर भाजपा की नजर है. झारखंड के बेटे बेटियों को नौकरी के लिए नियोजन नीति बनाने के लिए संघर्ष हमारी प्राथमिकता है. निजीकरण के खिलाफ विधानसभा में जोरदार आवाज के लिए माकपा प्रत्याशी को समर्थन करें. माकपा प्रत्याशी लखन लाल मंडल ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के बेटे बेटियों के लिए रोजगार, किसानों के फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, सिंचाई, राशन, आवास, वनपटटा, पलायन, विस्थापन, घुसखोरी, विकास, आंगनवाड़ी, सेविका, सहायिका, रसोईया, संयोजिका का स्थायीकरण हमारी प्राथमिकता है. इस अवसर पर फारवर्ड ब्लाक के झारखंड राज्य सचिव अरुण मंडल, मोहन मंडल, गोविंद पंडित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है