11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने स्मरण सभा में विनोद मिश्रा को किया याद

प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय में दिवंगत विनोद मिश्रा का 26वां एवं विनोद बिहारी महतो का 33वां स्मरण दिवस मनाया गया.

कुंडहित. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय में दिवंगत विनोद मिश्रा का 26वां एवं विनोद बिहारी महतो का 33वां स्मरण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने की. कार्यक्रम में स्थानीय नेता सुशील मुर्मू ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के पश्चात उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत दोनों नेताओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बारी-बारी से पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि बड़े-बड़े मुद्दों का समाधान सड़कों पर लड़ी जाने वाली लड़ाईयों से ही होती रही है. हमें दिवंगत नेताओं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करना है. फासीवादी खतरे के खिलाफ लड़ाई को तेज करना है और जल, जंगल, जमीन की रक्षा करनी है.. कार्यक्रम के अंत में दोनों दिवंगत नेताओं के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया. मौके पर लखविंदर मिर्धा, सुशील मुर्मू, गणेश टुडू, पवन टुडू, विनोद हेंब्रम, बाहामुनी मरांडी, ममता राणा, आशा मिर्धा, मुकुली मुर्मू, सूरज मिर्धा, समीर राणा, अमित पाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें