विद्यासागर. करमाटांड़-करौं रोड स्थित सुभाष चौक से पेट्रोल पंप तक रोड के बगल चार विद्यालय हैं. और यहां घुमावदार रोड होने के कारण शिक्षकों, ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. बताया कि सड़क किनारे स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, नेशनल एकेडमी विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय एवं लिटिल स्टार एकेडमी जहां बच्चों का काफी आवागमन होता है. इस रोड में काफी तेज गति से सभी वाहन चलते हैं. इस स्थान पर कई एक्सीडेंट हो चुका है और हमेशा डर बना रहता है. घटना को देखते हुए सभी विद्यालय के शिक्षक हमेशा चिंतित रहते हैं. स्थानीय शिक्षक, ग्रामीण और छात्र- छात्राओं ने सभी विद्यालय के समीप स्पीड ब्रेकर प्रशासन से बनाने की मांग की है. सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य आचार्य एवं नेशनल एकेडमी विद्यालय के प्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इस रोड के किनारे जितने भी स्कूल हैं उनके समीप स्पीड ब्रेकर लगाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है