नाला. झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुणाल कंचन ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक बार फिर से विकास तेज गति से होगा. पिछले कार्यकाल में विकास कार्य चहुंओर देखने को मिला. सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए विकास योजना को धरातल पर उतार रही है. स्थानीय विधायक रवींद्रनाथ महतो ने पूरे विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह हाईटेक स्वास्थ्य केंद्र बनाया. वहीं नाला विधानसभा के युवाओं की शिक्षा के हितों को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया, प्लस टू उच्च विद्यालय में सीबीएसइ पैटर्न पर पढ़ाई के लिए मार्ग प्रशस्त किया जो एक ऐतिहासिक कदम है. ऐसे अनेक कार्य हैं जो नहीं हो पाया है उसे धरातल पर उतारने के लिए उनसे अनुरोध किया जायेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी विधायक रवींद्रनाथ महतो कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे, जिसका युवाओं के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है