26.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कुष्ठ रोगियों के साथ नहीं करें भेदभाव, दें समान अधिकार : डीसी

डीसी कुमुद सहाय व सीएस डॉ आनंद मोहन सोरेन ने सदर अस्पताल में गुरुवार को स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय व सीएस डॉ आनंद मोहन सोरेन ने सदर अस्पताल में गुरुवार को स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीसी सहित अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. डीसी ने कहा कि जिले में 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान पखवारा मनाया जायेगा. कहा कुष्ठ रोग के बारे में समाज में कई तरह की भ्रांतियां प्रचलित हैं, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है. यदि कुष्ठ रोग का जल्द पता चल जाए तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकती है. उनके साथ सामान्य मरीजों की तरह ही व्यवहार करें. उनके साथ किसी भी प्रकार से भेद भाव ना करें. इस दौरान सभी को शपथ दिलायी कि कुष्ठ मुक्त जामताड़ा बनाने को लेकर सभी संकल्प लें. सभी लोग जामताड़ा जिला को कुष्ठ मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें. कुष्ठ आश्रम में कंबल, फल, मिठाई का किया वितरण जामताड़ा, नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के लोगों के बीच फल, कंबल, बकेट आदि सामग्री का वितरण किया. छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट वितरित किया गया. इस दौरान डीसी ने कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों से का हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. वहीं उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम को दिशा निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, कार्यपालक पदाधिकारी मिहिजाम राजीव कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels