जामताड़ा. विश्व रक्तदान दिवस पर नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन की ओर से ब्लड बैंक में शुक्रवार को एक मेगा रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लड बैंक प्रभारी सह एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार ने किया. सर्वप्रथम नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव डॉ चंचल भंडारी ने डॉ नीलेश कुमार को पुष्प गुच्छ तथा मोमेंटो देकर का सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ नीलेश कुमार ने रक्तदान शिविर में सम्मिलित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्त दान करने की अपील की. वहीं, नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव डॉ चंचल भंडारी ने बताया कि इस शिविर में 5 महिला सहित कुल 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. उन्होंने आगे भी ऐसा ही सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के साथ जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की. रक्तदान करने वालों को भी प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व वाल क्लॉक देकर सम्मानित किया. बताया कि आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में अंजनी फेरो एलॉय लिमिटेड, मिहिजाम व जामताड़ा ब्लड सेंटर का योगदान रहा. मौके पर कुणाल किशोर, मोनू साव, आकाश साव, करण कुमार, सौरव मंडल, लारेब खान, रितुपर्णा बल, अनीश रंजन, उत्पल मंडल, वरुण कुमार आदि रक्तवीर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है