जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में स-समय खाद्यान्न वितरण कराने का निर्देश दिया. प्रत्येक माह कम से कम 10 पीडीएस दुकानों की जांच करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक माह किसी निश्चित तिथि को चावल दिवस के रूप में मनाते हुए कार्डधारी लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण करायें. डीसी ने शत प्रतिशत लाभुकों को धोती साड़ी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. पैक्स केंद्र के माध्यम से किसानों से क्रय किए गए धान के एवज में उन्हें विभिन्न किस्तों में राशि भुगतान स-समय कराने काे कहा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है