नारायणपुर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में शुक्रवार को जनजातीय भाषा दिवस मनाया गया. इसका शुभारंभ संकाय के सदस्य एवं जूरी सदस्यों ने किया. इस दौरान जनजातीय भाषाओं की महत्ता और संरक्षण पर बल दिया गया. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने जनजातीय भाषा पर कहा कि जनजातीय भाषाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इन्हें संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा, जिसमें जनजातीय भाषाओं के महत्व को रेखांकित किया गया. नाटक के माध्यम से दर्शकों को यह संदेश दिया गया कि भाषाओं का लोप केवल संवाद नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पहचान का भी नुकसान है. कार्यक्रम में वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. वाद-विवाद का विषय था वर्तमान में जनजातीय भाषाओं की प्रासंगिकता, जबकि भाषण प्रतियोगिता का विषय था झारखंड के परिपेक्ष में जनजातीय भाषाओं की उपयोगिता. क्षेत्रीय जनजातीय समाज पर आधारित आकर्षक नुक्कड़ नाटक का प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर ने बिरसा आंदोलन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरडाल ने जनजातीय समाज में बेटा और बेटियों में भेदभाव पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं केजीबीवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वाद-विवाद में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय जामताड़ा के खुशबू परवीन, उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय तरणी के रेखा हेंब्रम एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय पबिया के शिवलाल सोरेन ने प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः महक शर्मा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय जामताड़ा, हिना परवीन कस्तूरबा गांधी बालिका उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा, विकास सोरेन उत्क्रमित उच्च विद्यालय पबिया ने प्राप्त किया. वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में कृष्णानंद तैय्यब अंसारी एवं शिवेंद्र हांसदा भाषण के निर्णायक मंडली में भानुप्रिया दत्त, सुबोध कुमार एवं निरंजन हांसदा, जबकि नुक्कड़ नाटक में अनामिका तिवारी, सुमित हांसदा, समीर कुमार ने निर्णय दिया. मौके पर शरद चंद्र गोस्वामी, विशाल कुमार यादव, शिव शंकर सोरेन, विनोद कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है