19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसुनवाई में पंचायत सचिव को लगाया गया आर्थिक जुर्माना

प्रखंड के नौ पंचायतों में शनिवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई. नारायणपुर प्रखंड में मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का चार से नौ अगस्त तक सामाजिक अंकेक्षण किया गया था.

फोटो – 09 पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मुद्दों को रखते ज्यूरी टीम के सदस्य नारायणपुर. प्रखंड के नौ पंचायतों में शनिवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई. विदित हो कि नारायणपुर प्रखंड में मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का चार से नौ अगस्त तक सामाजिक अंकेक्षण किया गया था. इसी के आलोक में शनिवार को रुपडीह, टोपाटांड़, शहरपुर, सबनपुर, नावाडीह, नयाडीह, पोस्ता, पाबिया और नारोडीह पंचायतों में जनसुनवाई हुई. कुछ योजनाओं में मापी पुस्तिका नहीं थे. कुछ मापी पुस्तिका सत्यापित किया गया था. इसके लिए पंचायत सचिव को दोषी ठहराया गया. जनसुनवाई के दौरान कई योजनाओं में आर्थिक जुर्माना लगाया गया. कई योजनाएं अधूरी थी, जिनमें मिट्टी मोरम सड़क, सिंचाई कूप, कई योजनाओं में राशि निकासी के बाद भी योजना पूर्ण नहीं था. पंचायत भवन में दीवार लेखन नहीं था. कुछ मामलों को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के लिए भी अग्रसारित भी किया गया. मौके पर बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह, बीएओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीपीएम राहुल कुमार, प्रखंड समन्वयक तापस लायक, नरेश सोरेन, सोशल ऑडिट टीम के रामानुज कुमार सिंह, शिव शंकर भैया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें