विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के बरमुंडी पंचायत अंतर्गत सहजपुर फुटबॉल मैदान में आदिवासी नवयुवक संघ की ओर से मातकमबेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन चार से छह अक्टूबर तक खेला जायेगा. इसका शुभारंभ चार अक्तूबर की सुबह 8:00 बजे किया जायेगा. 8:40 बजे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया जायेगा. 9:00 बजे राष्ट्रीय गान कर 9:30 से खेल प्रारंभ होगा. छह अक्तूबर को 2:20 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा. 2:30 बजे मैदान का दौरा कर 2:50 बजे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करेंगे. 2:55 बजे राष्ट्रगान और 3:00 बजे मेगा फाइनल प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी आदिवासी नवयुवक संघ सहजपुर के सुशील हेंब्रम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है