13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरबंधा व भेलाटांड़ गांव से दो सगे भाई समेत चार साइबर ठग गिरफ्तार, भेजे गये जेल

जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता लगी है. करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र से दो सगे भाई समेत चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता लगी है. छापेमारी कर करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र से दो सगे भाई समेत चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि साइबर आरोपियों के विरुद्ध नारायणपुर के भेलाटांड़ एवं करमाटांड़ के लोहरबंधा गांव में छापेमारी की गयी. इस क्रम में चार साइबर आरोपी को साइबर अपराध करते रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों में भेलाटांड़ गांव के बैद्यनाथ दास व गोरांग दास, लोहरबंधा गांव के दो सगे भाई जाफर अंसारी व बाबर अंसारी शामिल है. इन सभी के पास से 12 मोबाइल, 14 सिम, 01 एटीएम, 04 पासबुक, 04 आधार कार्ड व 01 पैन कार्ड जब्त किया गया है. सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 56-2024 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार इन साइबर अरोपियों की अपराध शैली कुछ नया है. इन लोगों ने यू- ट्यूब में जाकर कस्टमर केयर का वीडियो प्ले कर उसी वीडियो को स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके लोगों के मोबाइल में भेजते थे. उसी दौरान लोगों का कॉल आता था, फिर कॉल पर बात करके 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर प्राप्त कर विभिन्न ई वायलेट एवं फर्जी बैंक खाताें के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करते हैं और साइबर ठगी करता है. कहा कि से सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक के लोगों को फोन कर ठगी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें