24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे बालू के अवैध कारोबारियों के लिए बना सेफ जोन

थाना क्षेत्र में इन दिनों एनजीटी का उल्लंघन करते हुए बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.

नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों एनजीटी का उल्लंघन करते हुए बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बालू के इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों को पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है. क्योंकि अगर कारोबारी को जरा का भी भय होता तो गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे से नारायणपुर थाना रोड होते हुए बाजार एवं उसके आगे तक ट्रैक्टरों में लादकर बालू का परिवहन नहीं करते. बेरोक टोक चल रहे इस गोरख धंधे में जहां एक तरफ इसमें संलिप्त लोग जमकर माला माल हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बालू के नियमित उठाव से प्रमुख नदियों का अस्तित्व अब खतरे में आ चुका है. ऐसा नहीं है कि आवास निर्माण करने वाले लोगों को सस्ती दरों पर नारायणपुर में बालू उपलब्ध हो रहा है, बल्कि प्रति ट्रैक्टर लोगों को 2000 से 2500 तक खर्च करना पड़ रहा है. ट्रैक्टर मालिक और इस धंधे से जुड़े लोगों को इसमें सीधा मुनाफा हो रहा है. प्रतिदिन गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे से होकर दर्जनों ट्रैक्टर नारायणपुर मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर पहुंचती है. इस दौरान ट्रैक्टर चालक तेजी से परिचालन भी करते हैं. उन्हें दुर्घटना या किसी के नुकसान होने की तनिक भी चिंता नहीं रहती है. सूत्रों की माने तो बालू के इस गोरख खेल में पुलिस की चुप्पी कुछ ओर ही बयां कर रही है. ऐसा नहीं कि नारायणपुर थाने की पुलिस बालू के इस गोरख खेल से अनभिज्ञ है. क्योंकि बालू लदे कई ट्रैक्टर फर्राटा भरते हुए थाना गेट के समीप से गुजरती है. यह सारा कारोबार दिन होता है. यहां तक कि जामताड़ा अजय नदी से बालू का अवैध उठाव कर गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे से नारायणपुर तक प्रतिदिन सैकड़ों बालू लदा ट्रैक्टर की आवाजाही होती है, लेकिन न ही जामताड़ा थाने की पुलिस और न नारायणपुर थाने की पुलिस को इस ओर ध्यान जाता है. इस कारण एनजीटी का घोर उल्लंघन होते दिख रहा है. क्या कहते हैं सीओ मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आया था. किसी भी सूरत में अवैध खनन एवं परिवहन का कारोबार चलने नहीं दिया जायेगा. बहुत जल्द अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. – मुरली यादव, बीडीओ सह सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें