प्रतिनिधि, जामताड़ा सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. जिला सलाहकार डॉ. सरवीणा सिन्हा ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और इसे निषेध करने में सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई, जिसमें आशुतोष सिंह, अलका कुमारी, और आदित्य पात्र को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया. अन्य 100 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप कलम प्रदान की गयी. डॉ. सिन्हा ने तंबाकू सेवन से होने वाली घातक बीमारियों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अपने परिवार और पड़ोसियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने इसे युवाओं के लिए आवश्यक कदम बताते हुए कहा कि जागरूकता ही नशामुक्त समाज की दिशा में पहला कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है