फतेहपुर. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्विटर के माध्यम से दुमका उपायुक्त को अवैध लॉटरी कारोबारियों पर कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया है. इधर स्थानीय नागरिक उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अवैध लॉटरी के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. फतेहपुर क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यह लोगों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. यह अवैध धंधा क्षेत्र में जोर शोर से फल फूल रहा है. इसकी लत लोगों को ऐसे लग चुकी है कि वह रातों-रात लाखपति, करोड़पति बनने के फिराक में अपनी सारी कमाई लॉटरी टिकट खरीदने में लगा देते हैं. इससे उनके घर परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं. वहीं धंधेबाज अवैध लॉटरी टिकट बेचकर गाढ़ी कमाई कर रहे हैं. अब देखना होगा कि फतेहपुर क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार पर प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है