नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय स्थित एफसीआइ गोदाम का मंगलवार को आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज ने निरीक्षण किया. इस दौरान नारायणपुर के गोदाम में रखे अनाजों की स्टॉक का अवलोकन किया. गोदाम प्रबंधक जयदेव मुर्मू से छह जनवरी तक के अनाज आगमन एवं निर्गम स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने निरीक्षण के दौरान ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवराज गुप्ता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डधारी को अनाज समय पर मिले यह सुनिश्चित करें. गोदाम का संचालन पूरी प्रदर्शित के साथ हो. वहीं आइटीडीए निदेशक ने गोदाम में स्टॉक अनाज की बोरियों का भी मिलान किया. उन्होंने मजदूरों से कहा कि बोरियों को व्यवस्थित ढंग से रखें. गोदाम को साफ-सुथरा रखना है. निरीक्षण में सभी चीजें संतोषप्रद पाई गई. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, गोदाम कर्मी पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है