22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा विधानसभा हो चुका है भ्रष्टाचार का शिकार : तरुण गुप्ता

आजसू का झारखंड नवनिर्माण संकल्प यात्रा मंगलवार को यज्ञ मैदान से प्रारंभ हुआ.

जामताड़ा. आजसू का झारखंड नवनिर्माण संकल्प यात्रा मंगलवार को यज्ञ मैदान से प्रारंभ हुआ. चाकड़ी गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया. आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि जामताड़ा शहर और ग्रामीण इलाका बिजली की समस्या झेल रही है. जनप्रतिनिधि तमाशा देखा रहे हैं. आज जामताड़ा विधानसभा भ्रष्टाचार और कुपोषण का शिकार हो चुका है. कहा कि 35 साल के कुशासन को बदलने का आज समय आ गया है. 35 सालों में यहां के जनप्रतिनिधियों ने जामताड़ा को खोखला और भ्रष्टाचार के दलदल में डालने का कार्य किया है. खुद को गरीबों का मसीहा कहने वाला आज करोड़ की संपत्ति अर्जित करके गरीबों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. जामताड़ा विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी की समस्या है. बच्चों के लिए बेहतर बीएड की पढ़ाई नहीं है, न ही इंजीनियरिंग कॉलेज ना मेडिकल कॉलेज ना आइटीआइ की ही पढ़ाई हो पायी. आने वाले समय में एनडीए को कैसे विजय मिले इसके लिए आज से परिवर्तन के लिए तैयार रहें. कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मंडल ने किया. मौके पर निमाई चंद्र सेन, राजेश कुमार महतो, सुकदेव भंडारी, माने बेसरा, सीतामुनी हांसदा, वासुदेव गोश्वामी, जितेंद्र मंडल, सलाउद्दीन अंसारी, पहलू मंडल, कार्तिक दत्ता, हेमंत दे, सुभाष यादव, रमेश पंडित, रमेश रावत, सुखदेव भंडारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें