जामताड़ा. विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक दुमका रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रवींद्रनाथ दुबे ने की. झामुमो नेता प्रो कैलाश प्रसाद साव ने कहा कि जामताड़ा जिला कमेटी के पदाधिकारी जामताड़ा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी देने की मांग को लेकर रांची गये थे, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को धैर्य रखने और गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कही है. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बातों को रखा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अशोक मंडल, झामुमो नेता सगीर खान, देवीसन हांसदा, विजय राउत, साकेश सिंह, सुभाष मिर्धा, इम्तियाज अंसारी, किशोर रवानी, सुधांशु शेखर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है