विद्यासागर. पूर्व सांसद सूरज मंडल ने मंगलवार को करमाटांड़ स्थित अपने आवास में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने झामुमो पर जमकर हमला बोला. कहा कि जिस उम्मीद के साथ हम लोगों ने झारखंड अलग राज्य बनाकर झामुमो का निर्माण किया था वह अपने वादों एवं संस्कारों से विचलित हो गयी है. झामुमो में स्थानीय लोगों को जगह नहीं दी जा रही है, जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है. कहा कि जिन्होंने झामुमो के बारे में अपशब्द कहकर हम लोगों को बेइज्जत करने का काम किया, वैसे को आज झामुमो उम्मीदवार बनाए हुए है, जो किसी भी पार्टी का नहीं है. कभी राजद, कभी बहुजन समाज पार्टी. यहां तक कि भाजपा से टिकट लेकर हारने के बावजूद भाजपा के पास चक्कर लगाते रहे. दल बदलू नेताओं को झामुमो पनाह दे रही है, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. झामुमो के उम्मीदवार सारठ में लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. यादव समाज के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया था. ऐसे व्यक्ति के प्रति जनता जाग जाए और ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करे, ताकि सारठ का भविष्य शांत एवं सुरक्षित रहे. सारठ विधानसभा क्षेत्र के करमाटांड़ के लोग इस बार सारठ में अंतिम बार मतदान करेंगे. क्योंकि 2025-26 तक विधानसभा क्षेत्र का सीमांकन कर दिया जायेगा. इसलिए चुनाव में मतदान सोच समझकर करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है