11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबर यूनियन ने की बोनस में की संशोधन की मांग

श्रमिक संगठनों की मान्यता को लेकर हुए चुनाव के बाद मजदूर यूनियन की प्रथम गेट मीटिंग हुई.

मिहिजाम. श्रमिक संगठनों की मान्यता को लेकर हुए चुनाव के बाद मजदूर यूनियन की प्रथम गेट मीटिंग हुई. मीटिंग की अध्यक्षता मजदूर संघ के अध्यक्ष आरएस चौहान ने की. श्रमिक संग्रामी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि चिरेका की उपलब्धि केवल चिरेका के कर्मचारियों के लिए है. इसलिए पावर आउटसोर्सिंग के बावजूद भी चिरेका कर्मचारियों को उचित काम सौंपा जाना चाहिए. मजदूर संघ के अध्यक्ष आरएस चौहान ने ओपीएस व बोनस में संशोधन की मांगें रखी. मधु शंकर संगठन सचिव स्नेहाशीश चक्रवर्ती ने भारतीय रेलवे रेलवे के निजीकरण का विरोध किया. कहा कि नीतियों को कर्मचारियों को लाभ पहुंचने के लिए किया जाना चाहिए ना कि कॉरपोरेट को लाभ देने के लिए. महाप्रबंधक को सौंप के ज्ञापन में एनपीएस, यूपीएस को समाप्त करने, ओपीएस को बहाल करने, सभी खाली पड़े पदों को भरने, ठेका कार्यों में स्थानीय युवकों की कम से कम 50 प्रतिशत भागीदारी देने, स्टील फाउंडरी में नया निर्माण कार्य देना, बोनस को 7000 से 18000 तक को संशोधित करने, चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए टीए, डीए प्रदान करना आदि शामिल है. मौके पर महासचिव राजीव गुप्ता सहित सदस्यों ने भी अपने विचारों को रखा. बैठक के बाद चिरेका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें