बिंदापाथर. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के पिता स्व गोलोक बिहारी महतो के श्राद्ध कर्मं में उनके पैतृक गांव पाटनपुर बड़ी संख्या में मंत्री, नेता और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. सभी ने स्व गोलोक बिहारी महतो के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दुख की घड़ी में सभी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, दुमका सांसद नलिन सोरेन, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, प्रदीप यादव, ममता देवी, जयराम महतो, सुरेश पासवान, आलोक सोरेन, उपायुक्त कुमुद सहाय, उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो आदि मौजूद थे. सहित जिला के पदाधिकारी, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं परिजन तथा स्थानीय लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है