नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को प्रकृति पर्व करमा पूजा धूमधाम से की गयी. भाई बहन के अटूट प्रेम के पर्व करमा को लेकर गांवों में सुबह से ही चहल पहल देखने को मिली. पर्व को लेकर गांव की युवतियों में उत्साह दिखा. पहाड़पुर, रघुनाथपुर, दलदला, लोहारंगी, बांसपहाड़ी, मंडरो में करमा पूजा को लेकर उत्सवी माहौल था. गांव की युवती टोली बनाकर पारंपरिक लोक नृत्य कर रही थी. सड़कों पर करम की डाली रखकर नृत्य करते हुए नजर आई तो कहीं अपने घर के आसपास. रात्रि में युवतियों ने करम डाल की पूजा करके अपने भाइयों के लिए मंगल कामना की. मुरलीपहाड़ी में करम के डाल की हुई पूजा मुरलीपहाड़ी. मुरलीपहाड़ी, लालचंदडीह, डोकीडीह, बाराटांड़, जेरुआ, कमलडीह, रजवारडीह, नवाटांड़, नौहथिया सहित अनेकों गांवों में शनिवार को करमा पर्व मनाया गया. बताया कि भाई-बहन के आपसी सद्भाव एवं प्रेम का प्रतीक है. फतेहपुर में युवतियों ने करमा पर्व की नृत्य फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में करमा पूजा धूमधाम से की गयी. कहते हैं कि डाला में रखे बीज का जावा जिस तरह से खिलने लगता है वैसे ही हंसी खुशी व्रतियों के जीवन में होता है. उपवास के दूसरे यानी रविवार की सुबह जलाशय में करमा डाली विसर्जन के साथ पर्व का समापन होगा. करमा गीत सुनने के लिए आसपास क्षेत्र के लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए. गांव की महिलाएं उपवास रखकर भगवान के उपासना में लीन रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है