जामताड़ा. सीबीएसइ, नयी दिल्ली एवं एनसीइआरटी के संयुक्त तत्वावधान में पूरे भारतवर्ष में शिक्षा पर आधारित राष्ट्रीय सर्वेक्षण ‘परख- 2024’ को लेकर जामताड़ा जिला समन्वयक सह सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने पर्यवेक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की. ज्ञात हो कि जामताड़ा जिले में कुल 64 केंद्रों पर सर्वेक्षण होना है. इसके लिए कुल 71 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. ये पर्यवेक्षक कक्षा तीसरी में आधारभूत ज्ञान, कक्षा छठी में निर्माण स्तर एवं कक्षा नौवीं में माध्यमिक स्तर का आकलन करेंगे. विद्यार्थियों में समझदारी, कौशल एवं ज्ञान पर आधारित इस सर्वेक्षण में तीन स्तर के प्रश्न- पत्र होंगे. पहले विद्यार्थी प्रश्नोत्तरी, शिक्षक प्रश्नोत्तरी एवं विद्यालय प्रश्नोत्तरी होगी. विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्राचार्य की ओर से भरा जायेगा. उन्हें कंट्रोल शीट में सारी सूचनाएं ध्यानपूर्वक दर्ज करना है. सर्वेक्षण सामग्री अलग-अलग लिफाफे में बंद होगी. उन्हें केंद्र से प्राप्त करना है. उसका उपयोग किस प्रकार करना है तथा वापस किस प्रकार जमा करना है, इन सारी चीजों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया. इन केंद्रों में सरकारी, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं. प्रत्येक कक्षा से 30-30 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा, जिनसे प्रश्नोत्तरी परीक्षा ली जायेगी. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि विद्यालय की अवस्था, वहां की स्थिति, उपलब्ध सुविधा आदि का भी आकलन करें. केंद्र सरकार इसके आधार पर आगामी कार्य-योजना का निर्धारण करेगी और उसका क्रियान्वयन कर शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का कार्य करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है