नाला. विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचापड़ा जामताड़ा के लिए निकल पड़े हैं. नाला विस से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो के आवास पर पोलिंग एजेंटों को मतगणना के बारे में जानकारी दी गयी. चुनाव अभिकर्ता सह फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो ने मतगणना के दौरान एजेंट के दायित्व के बारे में जानकारी दी. कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार का संदेह हो तो संबंधित पदाधिकारी से इसकी शिकायत करें. कहा कि जब तक मतगणना समाप्त नहीं हो जाती है तब तक अपने-अपने टेबल पर बने रहेंगे. मतगणना में एजेंटों की भूमिका प्रमुख है. सभी पोलिंग एजेंटों को जामताड़ा भेजा गया. मौके पर झामुमो नेता खिरोद महतो, आशीष तिवारी, कृष्ण फौजदार, जनार्दन भंडारी, मनोरंजन सिंह, शिबू गोराई, सुजीत कुमार यादव, गुरुपद महतो, मनीष कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है