11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक वर्ग के 3000 मीटर दौड़ में प्रेम व प्रकाश ने मारी बाजी

खेलो झारखंड के तहत आउटडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुआ.

खेलो झारखंड. आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू फोटो – 06 डीसी को स्वागत करते डीइओ व अन्य संवाददाता, जामताड़ा खेलो झारखंड के तहत आउटडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुआ. इसका शुभारंभ डीसी कुुमुद सहाय व डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीसी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन से अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है. बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि खेल के माध्यम से भी बच्चे अपना कॅरियर बना सकते हैं. खेल को हमें अपने जीवन में अवश्य ही शामिल करना चाहिए. डीइओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है. प्रथम दिन एथलेटिक्स में अंडर -17 बालक वर्ग के 3000 मीटर दौड़ में राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम के प्रेम कुमार प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बने, जबकि आर के प्लस टू नाला के जय प्रकाश सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता बने. अंडर-14 बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में आर के प्लस टू बागडेहरी के कुमकुम मांजी ने प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गाबनी के महादेव सोरेन ने द्वितीय और उच्च विद्यालय तरणी के जीतलाल सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर -17 बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में आरजीआरजी करमाटांड की प्रियंका कुमारी ने प्रथम, पीएम श्री कस्तूरबा नारायणपुर के रूपलाल मुर्मू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चापुडिया के अंजलि मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एडीपीओ संजय कापरी, एपीएम अजय कुमार, एपीएम वंदना भट्ट ने मेडल और ट्राफी देकर विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया. मंच का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक डीडी भंडारी ने किया. मौके पर एपीओ उज्ज्वल मिश्रा, शिक्षक विद्या सागर, दुर्गेश कुमार दुबे, चंद्रशेखर सिंह, कुमार गौरव, जिला ओलिंपिक संघ के सचिव सरोज यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें