जामताड़ा. महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, रांची के निर्देश पर 10 सितंबर को राज्य के सभी 24 जिलों में एक साथ ””जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह एसपी एहतेशाम वकारिब ने दी. बताया कि कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलों के लिए एक-एक वरीय पुलिस पदाधिकारी को नामित किया गया है. जामताड़ा जिले में मंगलवार 10 सितंबर की सुबह 11 बजे से पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में ””जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम पर जागरुकता अभियान निर्धारित है. सभी लोगों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज करवायें. जेबीसी प्लस टू स्कूल, जामताड़ा में एसपी के नेतृत्व में लोगों से शिकायत प्राप्त कर उसका समाधान किया जायेगा. वहीं राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय नाला, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पबिया (नारायणपुर) में भी शिकायतें सुनी जायेगी. जामताड़ा पुलिस की ओर से निर्गत मोबाइल नंबर- 9471194945 एवं email ID jamatara@jhpolice.gov.in पर जामताड़ा के लोग अपनी शिकायत, समस्याओं को साझा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है