11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल परिसर में गंदगी फैलाने के विरोध में निकली रैली

राजकीय कृत उच्च विद्यालय अंबा के शिक्षक और छात्र-छात्राएं पिछले 10 दिनों से काफी परेशान है.

कुंडहित. प्रखंड के राजकीय कृत उच्च विद्यालय अंबा के शिक्षक और छात्र-छात्राएं पिछले 10 दिनों से काफी परेशान है. गांव के शरारती तत्वों की ओर से स्कूल परिसर में लगातार गंदगी फैलायी जा रही है. हद तो तब हो गयी, जब शरारती तत्व स्कूल के कार्यालय के सामने शौच कर दे रहे हैं. सोमवार को भी जब शिक्षक और छात्र स्कूल पहुंचे तो देखा मुख्य कार्यालय के दरवाजा के सामने किसी ने शौच कर दिया है. विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. इस वजह से विद्यालय परिसर खुला ही रहता है और विद्यालय बंद होने के बाद यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. हालांकि विद्यालय प्रबंधन की ओर से मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी है. सोमवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अंबा पंचायत में रैली निकाल कर लोगों से स्कूल में साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें