20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेलाडंगाल मोड़ से बिंदापाथर तक 15 करोड़ से होगा सड़क का निर्माण : स्पीकर

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को भेलाडंगाल मोड़ से बिंदापाथर सड़क का शिलान्यास किया.

बिंदापाथर. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को भेलाडंगाल मोड़ से बिंदापाथर सड़क का शिलान्यास किया. पीडब्ल्यूडी विभाग से करीब 15 करोड़ से यह सड़क बनायी जायेगी. सड़क की लंबाई 7.25 किलोमीटर है. इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि यह सड़क सिमलडुबी, मंझलाडीह, मोहनाबांक सहित दर्जनों गांवों को बिंदापाथर से जोड़ेगी. जामताड़ा जिला से जोड़नेवाली महत्वपूर्ण सड़क बन जायेगी. दर्जनों गांवों के लोगों के लिए रोजगार का एक साधन बन जायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड के ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए योजना बनायी है. इस योजना से प्रत्येक परिवारों को एक निश्चित राशि मिलती रहेगी. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित तमाम विभागों में बेहतर कार्य कर रही है. नाला विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख विपक्ष पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक राजनीतिक पार्टी के दर्जनों लोग उम्मीदवार बनने के चक्कर में क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. शिलान्यास समारोह को विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा, परेश यादव, अशोक महतो, नदियानंद सिंह, राजेश यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, ग्राम प्रधान आलोक माजी, गोपाल गोराई, भास्कर मंडल, कृष्णा गोराई, फुचु दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें