जामताड़ा. आदिवासी सेंगेल अभियान जामताड़ा की ओर से रघुनाथपुर में 22 दिसंबर को संताल परगना स्थापना और संताली भाषा विजय दिवस मनाया जायेगा. यह जानकारी आदिवासी सेंगेल अभियान के जोनल सचिव गोपाल सोरेन ने दी. उन्होंने बताया कि सिदो-कान्हू के नेतृत्व में संघर्ष के बाद 22 दिसंबर 1855 को संताल परगना की स्थापना की गयी थी और पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के सुप्रीमो सालखन मुर्मू के नेतृत्व में संघर्ष के 22 दिसंबर 2003 को संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशेश्वर मंराडी उर्फ गार्ड साहेब शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है