नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव एवं अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. सीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के लिए नारायणपुर प्रखंड में 145 बूथ बनाये गये है. बीडीओ मुरली यादव ने कहा सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय और रैंप जैसी सुविधाएं दुरुस्त है या नहीं. अगर किसी प्रकार की कमी है तो अपने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इस विषय से अवगत करायें. कहा मतदान के दिन बीएलओ का दायित्व और ज्यादा बढ़ जायेगा. केंद्र में मतदान के लिए आने वाले लोगों की ऑनलाइन गिनती होगी. वीडियोग्राफी होगा. वृद्ध, अतिवृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता पूर्वक मतदान केंद्रों तक पहुंचना है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उन्हें सुविधा उपलब्ध कराकर मतदान कराना है. मौके पर जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, कैलाश कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है