– खरीफ फसल की कटाई तेज, रबी फसलों की बुआई की तैयारी में जुटे किसान – गेंहू 50 प्रतिशत सब्सिडी पर तो सरसों 100 प्रतिशत सब्सिडी पर किया जा रहा है वितरण संवाददाता जामताड़ा जिले में खरीफ फसल धान की कटाई तेज कर दी गयी है. किसान फसल की कटाई कर रबी फसलों की बुआई की तैयारी में जुट गये हैं. जिला कृषि विभाग की ओर से इस बार जिले में 8600 हेक्टेयर में गेहूं व 22600 हेक्टेयर में सरसों को आच्छादित करने के लिए कम व सस्ती दर पर किसानों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है. रबी फसलों की खेती के लिए पूर्व में ही बीज की खेप मंगायी जा चुकी है. मालूम हो कि जिले के किसान रबी फसलों के रूप में गेहूं सहित तेलहन फसल सरसों आदि फसल की बुआई करते हैं. जिला को दो हजार क्विंटल गेंहू का बीज प्राप्त हुआ है. जो 50 प्रतिशत सब्सिडी दर पर 1996 रूपये 50 पैसे प्रति क्विंटल की दर से वितरण को लेकर तय किया गया है. गेहूं का बीज एक किसान को अधिकतम 80 किलोग्राम तक मिलेगा. यह वितरण कार्य जिले के विभिन्न लैम्पस में शुरू हो गया है. वहीं जिले में सरसों बीज में एएफएसएम सरसों 12 क्विंटल, टीआरएफए सरसों 8 क्विंटल 10 किलोग्राम, बिरसा फसल सरसों 24 क्विंटल प्राप्त हुआ है. सरसों का बीज शत प्रतिशत सब्सिडी में प्रति किसानों को 2 किलोग्राम दिया जाना है. सरसों का बीज के लिए किसानों को प्रखंड कार्यालय में बीटीएम से संपर्क करना पड़ेगा. कृषि विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी लैम्पस व बीटीएम को बीज वितरण का कार्य लाभुकों का सही चयन कर तीन दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है