मिहिजाम. मिहिजाम स्टेशन रोड पर पसरी गंदगी के कारण सिख समुदाय ने सोमवार को मार्ग बदलकर प्रभातफेरी निकाली. श्री गुरुनानक देवजी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर बीते दो दिनों से नगर में सिख समुदाय की ओर से प्रभातफेरी की जा रही है. प्रभातफेरी में महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल होते हैं. इस दौरान हाथों में निशान लेकर समुदाय के लोग आगे बढ़ते हैं. प्रभातफेरी नगर स्थित गुरुद्वारा से आरंभ होकर मस्जिद रोड एवं स्टेशन रोड से गुजरते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचती है. गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह गांधी ने बताया कि स्टेशन रोड पर फल-सब्जी की बिक्री सड़क किनारे होती है. फैली गंदगी नहीं हटाये जाने से श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो रही थी. संघ के अनुरोध पर प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर चित्तरंजन के एक नंबर गेट होकर कोलडिपो, गणपित एवेन्यू से वापस गुरुद्वारा साहिब तक पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है