जामताड़ा. प्रखंड के संथाल पिपला में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अजहरूद्दीन पहुंचे. फाइनल मुकाबले में एसएन क्लब ने चलना- इलेवन को टाई ब्रेकर में पराजित कर जीत हासिल की. अजहरूद्दीन ने कहा मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं. सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में उन्होंने विकास की नयी इबारत लिखी है. खेल को बढ़ावा देने के लिए रानीडीह और मिहिजाम में दो बड़े स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी. कहा कि फुटबॉल न केवल एक खेल है, बल्कि जीवन का महत्वपूर्ण पाठ भी सिखाता है. खेल में टीम वर्क, अनुशासन, धैर्य और संघर्ष का विशेष महत्व होता है जो हमारे दैनिक जीवन में आवश्यक है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है