कुंडहित. ग्रामीण विकास विभाग के तहत कुंडहित प्रखंड के खाजूरी से बागडेहरी होते हुए मुड़ाबेड़िया तक 13.700 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने किया. इस दौरान विस अध्यक्ष ने कहा कि मेरा शुरुआती से यही प्रयास रहा है कि सरकार के जितने भी विभाग हैं. उन सभी विभाग से संपर्क कर उन विभागों से नाला विधानसभा में लाभ देने का प्रयास रहता है. इसी के तहत यह शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है. कहा कि सड़क, पुल-पुलिया स्वास्थ्य एवं शिक्षा से वर्षों से लोग वंचित थे. इन तमाम चीजों का हमने सुविधा मुहैया कराया. अब लोगों को थाना, ब्लॉक मुख्यालय जाने में कोई कठिनाई नहीं होती है. कहा कि मेरा एक ही प्रयास है कि नाला विधानसभा का विकास हो. हमारी सरकार क्षेत्रवाद मुद्दों को पहचान कर उनके निदान की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. जिसका फलाफल क्षेत्र की जनता को मिल रहा है. कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हूं. सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि युद्ध स्तर पर विकास का काम पटरी पर दौड़ रही है. साथ ही उन्होंने विभाग के अभियंता एवं संवेदक को गुणवत्तापूर्ण ससमय काम पर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो के प्रखंड सचिव मनोरंजन सिंह, शरम मंडल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है