फतेहपुर. जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर, जामताड़ा में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की गयी. प्राचार्या डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश के महान बलिदानी सपूत के प्रति सम्मान प्रकट किया. साथ ही कर्मी एवं बच्चों ने भी पुष्पांजलि दी. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य व गान प्रस्तुत किया. इसके माध्यम से भगवान बिरसा के देश के प्रति योगदान को दर्शाया. पौलमी मुखर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया. वहीं साज-सज्जा कला की अध्यापिका रूमा मन्ना ने की. वरीय शिक्षक जितेंद्र पांडेय ने जनजातीय गौरव दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. वहीं मानविकी संकाय के शिक्षक ओंकार राय, प्रत्यय अमृत, अनिस, सविता कुमारी ने लुभावने तरीके से छात्र छात्राओं से कार्यक्रम कराए. अनूप कुमार, सोनू कुमार ने तकनीकी सहयोग दिया. कर्मी एसके सिंह, मंजू, योगेश महावर, मृत्युंजय पाल, मो जफिर आलम, सुधीर कुमार, मनोज कुमार अंबष्ट, चन्द्रिमा दत्ता, वर्षा, सतीश, सीमा, राहुल ने सक्रीय भागीदारी निभायी. इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि मूर्तिकार गोवर्धन मंडल, जवाहर नवोदय विद्यालय के ही छात्र रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है