26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को धूमधाम से दूधकेवरा दिसोम जाहेर गाड़ का मनाया जायेगा स्थापना दिवस

दिसोम जाहेर गाड़ कमेटी द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

जामताड़ा. गोपालपुर पंचायत के दूधकेवरा दिसोम जाहेर गाड़ में नायकी बाबा बानेश्वर टुडु ने जाहेर गाड़ भक्तों के साथ बैठक की. बैठक में दिसोम जाहेर गाड़ के भक्तों ने अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान सभी ने मिलकर 20 अक्टूबर को इस दिसोम जाहेर गाड़ का 14वां स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया. नायकी बाबा बानेश्वर टुडू ने बताया कि इस साल भी दूधकेवरा दिसोम जाहेर गाड़ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इस दौरान सुबह से जाहेर गाड़ में पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद दोपहर 01 बजे से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्कूल-कॉलेज में ऑलचिकी भाषा से पढ़ाई-लिखाई शुरू हो, आदिवासी को सरना धर्म कोड मिले, संविधान के तहत गरीब आदिवासियों को न्याय मिले आदि विषयों पर राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, समाज सुधारक, बुद्धिजीवियों, संथाली हाषा-भाषा प्रेमियों, शिक्षित युवक-युवतियों, किसान-मजदूर सभी लोगों को अपना-अपना विचार रखने का अवसर दिया जायेगा. इसके लिए 19 अक्टूबर को दिसोम जाहेर गाड़ कमेटी के पास अपना-अपना नाम दर्ज कराना होगा. खास बात यह है कि इस दिसोम जाहेर गाड़ में निरामिष पूजा-पाठ किया जाता है. कहा कि सभी लोगों से अनुरोध रहेगा कि यहां आने से एक दिन पहले से मांस-मछली, प्याज-लहसुन, हड़िया-दारू का सेवन बिल्कुल न करें. इससे दिसोम जाहेर गाड़ के देवी-देवताओं की आप सभी के परिवारों पर सदैव कृपा बनी रहेगी. मौके पर बिनोद टुडू, गोलोमुनी सोरेन, बाबूराम सोरेन, सुरूजमुनी हेम्ब्रम, मुकुंद मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें