26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ने नहीं दिया जायेगा : स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुंदरपुर का निरीक्षण किया.

नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुंदरपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को मिल रहे सुविधाएं एवं विद्यालय संचालन में हो रही असुविधा के बारे में प्रधानाध्यापक सृजन मुर्मू से जानकारी प्राप्त की. विस अध्यक्ष ने कहा किसी प्रकार की कमी से विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ने नहीं दिया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक ने उन्हें विद्यालय से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने वर्ग कक्ष की कमी एवं मध्याह्न भोजन के लिए रसोइ घर नहीं होने के कारण असुविधा को रखा. विस अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत का यह बहुत पुराना विद्यालय है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहा हूं और आगे भी रहूंगा. आधारभूत संरचना या जो भी कमी है, उसे शीघ्र दूर कर दिया जायेगा. छात्र-छात्राओं की असुविधा को देखते हुए उन्होंने तत्काल दो अधूरा पड़ा कमरे को अपनी निधि से मरम्मत कराने की बात कही. वहीं विद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने, सौंदर्यीकरण के लिए फुल लगाने एवं एक सौ नारियल का पौधा लगवाने का आश्वासन दिया. कहा कि जब नारियल फल देना शुरू करेगा तो विद्यालय को अच्छा खासा आमदनी होगी, जिससे आप विद्यालय की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर पायेंगे. उन्होंने सभी शिक्षकों से बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को कहा. मौके पर शिक्षक अद्वैत मंडल, दिलीप मंडल, श्यामपद मोहली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें