नारायणपुर. जामताड़ा से आजसू पार्टी के कद्दावर नेता तरुण कुमार गुप्ता ने जयराम महतो की पार्टी झारखंड खतियानी क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थाम लिया है. उन्होंने इसकी जानकारी मंगलवार को नारायणपुर में पत्रकार वार्ता कर दी. कहा कि एनडीए गठबंधन ने जामताड़ा में हेलीकॉप्टर से बाहरी प्रत्याशी को भेज दिया है. यह सीट सामान्य है, जबकि इसमें एनडीए की ओर से जो प्रत्याशी दिया गया है वे अनारक्षित कोटे से हैं. स्थानीय स्तर के नेताओं को दरकिनार किया गया है. मेरा विचारधारा शुरू से ही जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए है. आजसू पार्टी की विचारधारा भी यही रही, लेकिन जामताड़ा विधानसभा सीट आजसू अपने खेमे में नहीं कर पाई. इस बात का मलाल है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से मुझे जामताड़ा का प्रत्याशी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था, जिसे मैंने खंडन कर दिया है. मैं जयराम महताे की पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूं. किसी अन्य दल से मेरा संपर्क नहीं है. यह पार्टी भी जल-जंगल जमीन के हक की लड़ाई लड़ रही है. जामताड़ा विधानसभा में दो-दो राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में है, जिनका हमें सामना करना है. सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. हम लोग जामताड़ा को परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करेंगे. मौके पर विजेंद्र दां, मदन मंडल, निमाई सेन, इमामुद्दीन अंसारी, आफताब आलम, परवेज आलम, बम शंकर दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है