विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय कालाझरिया में 227 बच्चे नामांकित हैं. इसमें मात्र दो शिक्षकों के भरोसे कक्षाएं संचालित है. प्रथम कक्षा से लेकर अष्टम तक विद्यालय में कक्षा संचालित है. प्रधानाध्यापक लोकनाथ दास ने कहा कि 227 नामांकित बच्चों में 175-177 बच्चे प्रतिदिन उपस्थित रहते हैं. शिक्षकों की कमी रहने के कारण बच्चों को पठन-पाठन में काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है. वहीं विद्यालय में बाउंड्री नहीं रहने से मवेशियों का अड्डा बना रहता है. बच्चों को भोजन के समय गाय बकरी से काफी परेशान होती है. वहीं जो चीज की सख्त जरूरत है उसका उपाय करना चाहिए. शिक्षक के अभाव में पठन-पाठन पर भी असर पड़ता है. वहीं विभाग से इतना काम रहता है, जो एक शिक्षक उसी काम में परेशान रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है