नारायणपुर. प्रखंड के लटकाहीर गांव में गुरुवार को घटवार-घटवाल महासंघ के बैनर तले करम महोत्सव पर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 16 टीमों ने भाग लिया. गीत संगीत के माध्यम से प्राकृतिक पर्व करम का छटा को दिखाया. इस दौरान क्षेत्र की युवतियों ने करम के गीतों पर नृत्य कला दिखाया.जिलाध्यक्ष दुबराज राय ने कहा कि घटवार और घटवाल वर्षों से प्रकृति के पूजक एवं संरक्षक रहे हैं. बावजूद सरकार ने हमारे साथ नाइंसाफी की है. जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से सरकार के विभिन्न विकास योजनाओं से हम लोग वंचित रह जा रहे हैं. कई बार सरकार और उनके मंत्रियों को हम लोगों ने अपनी समस्या को रखा, लेकिन सरकार अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है. इस कारण हम लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हमारा पूरा समाज वोट का बहिष्कार करेगा. मौके पर संघ के युवा जिलाध्यक्ष राजीव राय, हरि राय, भवानी राय, पवन राय, तारापद राय, सीताराम राय, नंदलाल राय, नुनुलाल राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है