नाला. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही. मूसलाधार बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन भर हवा चलने व बारिश से लोग अपने घरों में दुबके रहे. सड़कों पर वीरानगी छाई हुई है. बारिश की वजह से शनिवार शाम से मोहजोड़ी, खामार, हदलबांक, रांगामटिया आदि गांवों में बिजली गुल रही. तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण गरीब परिवारों में चिंता बढ़ने लगी है. दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाजारों में ज्यादातर दुकानें बंद रही. मंगलवार को विश्व कर्मा पूजा रहने के कारण लोगों को बारिश में आवश्यक सामग्री जुटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है