मिहिजाम. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्देश्य जनजातीय समुदाय की समृद्ध, संस्कृति और उनके योगदान को सम्मानित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रमुख, शिक्षकों और छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में प्रार्थना सभा से की. इसके बाद छात्रों ने जनजातीय समुदाय के परंपरा और संस्कृति को दर्शाते हुए प्रस्तुतियां दी. इन प्रस्तुतियों में आदिवासी नृत्य, संगीत और पारंपरिक खेलों की झलक देखने को मिली जो दर्शाते थे कि कैसे ये समुदाय अपनी सांस्कृतिक धरोहर को पीढ़ी दर पीढ़ी सहेजते आए हैं. प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने उद्घाटन भाषण में जनजातीय समुदायों के ऐतिहासिक संघर्ष, उनकी कठिनाइयों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा यह दिन जनजातीय समुदायों के गौरव और उनकी समृद्ध संस्कृति को सम्मानित करने का दिन है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे जनजातीय समुदायों के साथ सद्भावना और समानता का व्यवहार करें. कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने भी भाग लिया, जिन्होंने जनजातीय समुदायों के विकास और कल्याण के लिए सरकार की योजनाओं और पहलुओं के बारे में जानकारी दी. बताया कि कैसे जनजातीय समुदायों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही है, जिनसे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है