26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पबिया डायट में शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) पबिया में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ.

जामताड़ा. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) पबिया में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. पहले दिन आदर्श पोषण वाटिका के लिए कृषि एवं बागवानी आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने किया. प्रशिक्षण में जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों ने भाग लिया. डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण बच्चों के सहयोग से किया जाना है. बच्चों को पौधे, फल, फूल आदि के संबंध में जानकारी देनी है. व्यवहारिक जीवन में होने वाले फायदों को बताना है. मास्टर प्रशिक्षक हरदेव यादव ने नेचुरल फार्मिंग, जैविक खेती के घटकों, नीमास्त्र ब्रह्मास्त्र, बीजाअमृत, घन बीजा अमृत आदि की जानकारी दी. संकाय सदस्य तैयब अंसारी ने गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को मैसेज पासिंग एवं कठिन कार्य को आसान तरीकों से समूह में करने की विधि बताया. डॉ अरुण कुमार वर्मा ने कविता के माध्यम से जीवन अपना सफल बनाएं जन-जन दो दो पेड़ लगाएं, गाकर प्रतिभागियों को जागरूक करने का प्रयास किया. मौके पर संकाय सदस्य विनोद कुमार, सुबोध कुमार, भानुप्रिया दत्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें