16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप चोरी के आरोप में यूपी के दो युवक धराये

गेड़िया गांव से पाइप चोरी मामले में नाला पुलिस ने यूपी के दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं. वहीं एक ट्रक को भी जब्त किया है.

बिंदापाथर. गेड़िया गांव से पाइप चोरी के मामले में नाला पुलिस ने यूपी के दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं. वहीं एक ट्रक को भी जब्त किया गया है. पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गेड़िया गांव स्थित कालिंजर मंदिर तोरण द्वार के समीप से पेयजल आपूर्ति योजना में उपयोग होने वाले पाइप की चोरी कर ट्रक में लादकर ले जा रहे थे, जिसकी सूचना बिंदापाथर पुलिस को मिली. बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस के नेतृत्व में जेएसआइ उमेश सिंह, आरक्षी मनोहर महता, नीरज कुमार का एक टीम बना कर ट्रक की घेराबंदी की गयी. गिरोह के दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है व पाइप लदे ट्रक को भी जब्त किया गया है. कुछ लोग भागने में सफल रहे. गिरफ्तार व्यक्ति इरफान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला के पनचक्की थाना क्षेत्र के किसनपुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी सुऐव अली उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के रसुलपुर का रहने वाला है. दोनों से पूछताछ की गयी, जब चोरी की बात सामने आई तो दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. वहीं ट्रक (यूपी 22 बीटी 3618) को भी जब्त कर थाने लाया गया. ट्रक में कुल 60 पीस काले रंग का पाइप लदा था, जिसका कीमत करीब 10 लाख बताया गया. मौके से पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया है. प्राथमिकी दर्ज कर इरफान व सुऐव अली दो नामजद, ट्रक के मालिक व 10-12 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें