जामताड़ा. आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय मिहिजाम में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा, प्राचार्या चंदा मिश्रा और उप प्राचार्या सीमा राऊत ने विद्यार्थियों को मताधिकार के महत्व को समझाते हुए मतदाता जागरुकता रैली निकाली. रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर स्थानीय मुहल्ला और मिहिजाम-रूपनारायणपुर मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप तक निकाली गयी. इस रैली में मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या चंदा मिश्रा के संदेश के साथ हुई. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें. उन्होंने विद्यालय के बच्चों से अपने माता- पिता को वोट देने के लिए अनुरोध करने को कहा. सचिव नंदलाल शर्मा ने कहा कि मताधिकार के उपयोग का संदेश अपने गांव पड़ोस और मोहल्ले तक पहुंचाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकलकर 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूरी प्रदान करें. उप प्राचार्या सीमा राऊत ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल देते हुए पहले मतदान फिर जलपान का संदेश छात्रों के माध्यम से अभिभावकों और स्थानीय मतदाताओं को दिया. मौके पर सीमा कुमारी, बबीता कुमारी, अनिता कुमारी, नीतू ठाकुर, अंकिता बर्मन, रिया शर्मा, निकिता वर्मा, सुप्रिया कुमारी, निशा मिश्रा, श्वेता वर्मा, संजू कुमारी, रीतू कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है