मिहिजाम. विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. बुधवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए मतदान करेंगे. मिहिजाम शहरी क्षेत्र में कुल 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर कर्मियों के लिए पानी, बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इनमें हांसीपहाड़ी स्थित कुष्ट आश्रम केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. नगर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी व पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल पहुंच गए हैं. स्वतंत्र व भयमुक्त मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. नगर के कुल 35 मतदान केंद्रों को आठ सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टर के लिए सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है